देहरादून। रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार भी महिलाओं को सरकार ने रोडवेज बसों में निशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी रक्षाबंधन को देखते हुए बहनों को बड़ा तोहफा दिया है, राज्य में उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस संबंध में सचिव अरविंद सिंह आया कि ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित रोडवेज बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस सुविधा को देने पर होने वाले खर्च को सरकार वहन करेगी। इस घोषणा के तहत छूट का लाभ केवल राज्य के भीतर यात्रा करने पर ही मिल सकेगा।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण यानि सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को प्रात: 10 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 12 अगस्त 2022 को प्रात: 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. लेकिन प्रश्न उठता है कि रक्षा बंधन का पर्व किस दिन मनाया जाएगा।