Haldwani News: सोमवार को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने अपनी नई नियुक्ति का कार्यभार संभाल लिया है। प्रो. नेगी पूर्व में अपना कार्यकाल पूरा कर 9 फरवरी 2022 से छह माह के कार्यवाहक कुलपति के तौर पर कार्य कर रहे थे। इस बीच उनकी पुनः उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में नई नियुक्ति होने के बाद सोमवार को उन्होंने विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
विश्वविद्यालय में अपनी नई पारी की शुरूआत करते हुए प्रो. नेगी ने कहा कि वह सर्व प्रथम यूओयू को नैक (NACC) की मान्यता दिलायेंगे। इसके लिए पूरे प्रयास किये गये है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों को उत्तराखण्ड के दूरस्थ्य क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा भरसक प्रयास किया गया है। जिसे और बढ़ाया जायेगा, ताकि कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित न हो सके। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को घर-घर तक पहुंचाना चाहते है, ताकि सभी लाभान्वित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय की जो भी समस्याएं होगी, उनका शीघ्र समाधान किया जायेगा। एस मौके पर कुलसचिव प्रो. पीडी पंत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रक आशा गरखाल, उप कुलसचिव विमल मिश्रा आदि मौजूद रहे।