जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि देश के अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को नियमानुसार संस्थागत कोरेन्टीन किया जाए. संक्रमण को रोकने के लिए संस्थागत एवं होम कोरेन्टीन किया जाना आवश्यक है. उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले निगरानी के लिए जिले मे वीआरटी व सीआरटी टीमे निंरतर कार्य कर रही है.
बाहर से आने वाले लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भवनों तथा विद्यालयों मे रखा जा रहा है इसके साथ ही शहर में आने वाले लोगों को उनकी सुविधा अनुसार सरकारी भवनों तथा प्रशासन द्वारा अधिगृहित होटलों मे रखा जा रहा है.
संस्थागत कोरेन्टीन सेन्टरों तथा होटलों के स्वामियोें को निर्देशित किया गया है कि वह प्रतिदिन सेनिटाइजेशन का कार्य करें तथा सामजिक दूरी तथा मास्क के मानको का भी अनुपालन करायेें. इन संस्थानों का सभी स्टाफ भी नियमों का अनुपालन भी सुनिश्चित करे.