उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने चीनी राष्ट्रपति को रामायण भेज कर किया आगाह

0
322

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को प्राचीन ग्रन्थ रामायण भेजकर उन्हें रावण की विस्तारवादी सोच से हुए नुकसान से सबक लेने को कहा है.

सतपाल महाराज ने कहा, ”गलवान घाटी में जिस तरह से चीन के सैनिकों ने अपनी विस्तारवादी सोच के चलते निहत्थे भारतीय जवानों पर हमला किया वो बहुत ही निंदनीय है. चीन के राष्ट्रपति को आज रामायण भेज रहा हूं ताकि उन्हें सद्बुद्धि आए कि विस्तारवादी सोच उनके लिए कितनी घातक है.”

कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि वो आशा करते हैं कि चीनी राष्ट्रपति रामायण से शिक्षा लेकर रावण की विस्तारवादी सोच से हुए उसके पतन से कुछ सबक लेंगे. उन्होंने कहा कि रामायण में बताया गया है कि जो व्यक्ति विस्तारवाद की बात करता है उसका अंत कैसे होता है. चीन के राष्ट्रपति समझें कि विस्तारवादी व्यक्ति व देश कभी नहीं पनपते.

महाराज ने नसीहत दी है कि चीन अपना पैसा सैन्य शक्ति में लगाने के बजाए कोरोना महामारी की रोकथाम में खर्च करे, जिसकी वजह से आज पूरी दुनिया त्रस्त है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.